पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सब्जी उत्पादन (Vegetable Production) के क्षेत्र में बिहार को पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कृषि रोड मैप (Agriculture Road Map) में भी सब्जी उत्पादन को प्राथमिकता दी गई है. फिलहाल सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: थैले के सहारे बिहार के हर घर तक पहुंचेंगे PM मोदी , BJP का एक्शन प्लान तैयार
बिहार में कुल 835750 हेक्टेयर भूमि पर सब्जी की खेती होती है. जिसमें कुल 1 करोड़ 40 लाख 50 हजार 846 टन सब्जी की उत्पादन की जाती है. खरीफ और रबी फसल के लिए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किए हैं, लेकिन सब्जी उत्पाद को लेकर ऐसी कोई नीति नहीं रही है.
अब बिहार सरकार ने सब्जी उत्पादन को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है और प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादन केंद्र के साथ-साथ गोदाम बनाने की योजना है. सहयोग समिति के जरिए सब्जी उत्पादन की खरीद बिक्री और भंडारण की व्यवस्था की जाएगी. बिहार सरकार ने ऑनलाइन सब्जी बिक्री की व्यवस्था भी शुरू की है, जो कोरोना काल में प्रभावी साबित हो रही है.
सहकारिता विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. 15 लाख रुपए की लागत से हर प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने की योजना है. इसके अलावा एक हजार वर्ग फीट जमीन में खरीद बिक्री केंद्र बनाया जाएगा, जिस का संचालन सहयोग समिति के जरिए होगा. ब्लॉक स्तर पर किसानों के उत्पाद खरीदे जाएंगे और वहीं से बिक्री भी होगी.