पटना: बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. सरकार पूरी तरह बेबस दिखाई दे रही है. राजनीतिक दलों ने भी अपने स्तर से लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्लान तैयार किया है. भाजपा, राजद, कांग्रेस और जदयू सरीखे पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आगे आने को कहा है.
ये भी पढ़ें:क्वारंटाइन सेंटर बनाने के फरमान पर घमासान, विपक्ष बोला-आपदा में लूट के अवसर की तलाश
अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दिया है और संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि सरकार की पूरी तैयारियां धरी की धरी रह गई. अस्पताल में जहां बेड कम है. वहीं ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दल लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. बिहार के राजनीतिक दलों ने जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है.
हेल्पलाइन की स्थापना
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेवा ही संगठन अभियान-2 की शुरुआत का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जनसंघ काल से ही हमारे कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 17 सूत्री टास्क दिए हैं. जिसके अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण शहर केंद्रों पर हेल्पलाइन की स्थापना करने को कहा गया है. आवश्यकतानुसार बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, संक्रमित परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था, ब्लड और प्लाजमा डोनेशन कैंप लगाना पार्टी के प्राथमिकताओं में शामिल है.
ये भी पढ़ें: विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासियों ने बढ़ाया टेंशन, बिना जांच कराये ही जा रहे घर
पार्टी दफ्तर में बनाए गये कंट्रोल रूम
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह प्रवासी मजदूरों पर भी चिंता करें और अपना बूथ कोरोना मुक्त बनाने के लिए काम करें. कांग्रेस पार्टी ने भी पार्टी दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाए हैं. कंट्रोल रूम के जरिए जरूरतमंदों और प्रवासी बिहारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.