बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन के दलित-मुस्लिम गठजोड़ के जवाब में NDA का ये है एक्शन प्लान - rjd

मिशन 2020 को लेकर आरजेडी ने अपने माय समीकरण से इतर रणनीति में बदलाव किया है. महागठबंधन सीएए के विरोध के बहाने अल्पसंख्यक वोटरों को अपने पाले में करने में जुट गई है. वहीं, बीजेपी और जेडीयू ने इसका तोड़ निकाल अपना एक्शन प्लान बना लिया है.

patna
मिशन 2020

By

Published : Feb 11, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 12:32 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. मिशन 2020 फतह करने के लिए राजनीतिक दलों ने कसरत शुरू कर दी है. वोट बैंक को मजबूत करने के लिए नये समीकरण की तलाश भी शुरू हो चुकी है. आरजेडी 'माय' से बाहर निकलते हुए नये समीकरण बनाने में जुटी है. वहीं, एनडीए ने महागठबंधन के हर समीकरण को ध्वस्त करने के लिए एक्शन प्लान तैयार रखा है.

सीएए के विरोध के बहाने महागठबंधन के नेता दलित और मुस्लिम वोटरों को एक प्लेटफार्म पर लाने की कवायद कर रहे हैं. दलितों और अल्पसंख्यकों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सीएए उनके लिए नुकसान देह है. वहीं, आरक्षण को लेकर आरजेडी दलितों को एकजुट करने में जुटी है. वहीं, आरजेडी की हर चाल पर बीजेपी और जेडीयू की नजर है. बीजेपी जहां दलितों को अपने पक्ष में करने के लिए शतरंज की बिसात पर मोहरे चल रही है. वहीं, जेडीयू अल्पसंख्यकों को अपने पाले में करने के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

देखिये पूरी रिपोर्ट

'आरक्षण पर कोर्ट के फैसले पर एनडीए चुप'
आरजेडी ने बीजेपी और जेडीयू पर आरक्षण को लेकर निशाना साधा है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का कहना है कि दलित आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी और जेडीयू के लोग क्यों चुप हैं? उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए. शिवानंद तिवारी के मुताबिक आरजेडी पर भड़काने के आरोप में सच्चाई नहीं है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में संघ का एजेंडा लागू करना चाहते हैं.

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

ये भी पढ़ेंः AAP का एलान- दिल्ली हमारी, अब बिहार फतह की बारी

वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बीजेपी को दलितों का सबसे बड़ा हितैषी बताया है. सुशील मोदी का कहना है कि पाकिस्तान में दलितों की सबसे बदतर स्थिति है. सीएए से सबसे ज्यादा फायदा दलितों को होगा. क्योंकि दलित हिंदू ही दूसरे देशों में सबसे ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं. जिन्हें नागरिकता दी जा रही है. बीजेपी नेता ने बंटवारे के वक्त योगेंद्र नाथ मंडल के पाकिस्तान जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें कानून मंत्री बनाया गया. लेकिन 2 साल बाद ही वह भारत वापस लौट आए. मंडल ने यहां आकर कहा कि पाकिस्तान में दलितों की स्थिति और भी बदतर है.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी

अल्पसंख्यक वोटरों पर जेडीयू का दावा
जेडीयू ने अल्पसंख्यक वोट बैंक पर दावा ठोका है. जेडीयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि अल्पसंख्यक वोटों का बड़ा हिस्सा नीतीश कुमार के साथ है. अल्पसंख्यकों के लिए सीएम नीतीश कुमार बहुत कुछ किया है. उसके आधार पर यह कह सकते हैं कि बड़ी संख्या में मुसलमानों का वोट जेडीयू को हासिल होगा. जेडीयू नेता ने दावा किया कि अल्पसंख्यक मतदाता आरजेडी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं.

Last Updated : Feb 11, 2020, 12:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details