बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस-प्रशासन सख्त, एंबुलेंस में सवारी ले जा रहे वाहनों पर की कार्रवाई - Action on vehicles carrying passengers

लॉक डाउन का असर पटना से सटे बिहटा में साफ देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सड़क पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

सड़क पर पुलिस
सड़क पर पुलिस

By

Published : Mar 25, 2020, 12:22 PM IST

पटना:देशभर में लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. पटना से सटे बिहटा में लॉक डाउन को लेकर थानाध्यक्ष खुद सड़कों पर उतरे. उन्होंंने लोगों के साथ सख्ती बरती और बेवजह घूम रहे लोगों को वापस घर भेजा.

इस दौरान एंबुलेंस की आड़ में सवारी गाड़ी बनाकर लोगों को पटना से आरा की ओर ले जा रहे चालकों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक एक एंबुलेंस में 8 लोग सवार होकर पटना जा रहे थे. स्थानीय पुलिस ने ऐसी कई गाड़ियों को हिरासत में लिया.

सख्त हुई पटना पुलिस

थानाध्यक्ष ने की लोगों से अपील

इसके अलावा थानाध्यक्ष पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे घर में ही रहे और सुरक्षित रहें. वहीं, इस हरकत के बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बिहटा थाना एएसआई शशिकांत झा ने बताया कि स्थानीय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सख्ती से लॉक डाउन लागू कराया जा रहा है. सड़क पर बिना वजह के घूम रहे लोगों से फाइन भी वसूला जा रहा है.

लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

बिहार में 4 पॉजिटिव मामले

बिहार में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 3 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार की रात देशवासियों को संबोधित किया और पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details