बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेवजह सड़क पर निकलेंगे तो करना होगा उठक-बैठक, घरों में रहें सुरक्षित

बिहार में लॉकडाउन लागू है बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. जिसपर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. पटना में नियमों का पालन नहीं करने वाले कई लोगों से पुलिस कर्मियों ने उठक-बैठक करवाया.

पटना
पटना

By

Published : May 6, 2021, 3:08 PM IST

पटना: कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में प्रशासन अलग-अलग इलाकों में माइकिंग कर लोगों को घरों ही सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें :राजधानी में लॉकडाउन का दिख रहा असर, दानापुर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

पटना पुलिस करेगी खातिरदारी
इस बार लॉकडाउन का पालन जिला प्रसाशन पूरी सख्ती से करवा रही है. उसके बाबजूद भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. जिसके लिए पटना पुलिस ने सजा देने का नया तरीका निकाला है. बाहर निकलने वाले लोगों को पटना पुलिस सड़कों पर मुर्गा, कुर्सी, गदहा कुछ भी बना सकती है. उसके बाद उठक-बैठक और थप्पड़ कम्पटीशन जैभी करवा सकती है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
पुलिस ने बताया है कि कोरोना काल में सैनिटाइजर और मास्क के बिना बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो महामारी अधिनियम 1897 के तहत उक्त व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details