पटना: बिहार में बालू खनन पर अभी रोक लगाया गया है. इसके बावजूद भी बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर मंगलवार को पटना जिला खनन पदाधिकारी और बिहटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहटा थाना इलाके के अमनाबाद और मौदही बालू घाट पर माफियाओं के काले धंधे पर नकल कसते हुए पटना पुलिस ने कई बालू घाटों पर छापेमारी की.
बालू माफियाओं में हड़कंप
पटना पुलिस और जिला खनन पदाधिकारी ने इस दौरान छापेमारी करते हुए 9 पोकलेन मशीन को जब्त किया. साथ ही एक नाव को बरामद किया है और सभी पोकलेन के मालिक पर बिहटा थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं बालू घाटों पर पुलिस और जिला खनन की रेड से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.
पोकलेन से बालू का खनन
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना इलाके के अमनाबाद और मौदही बालू घाट के बीच बालू माफिया बिना प्रशासनिक भय के पोकलेन से बालू का खनन कर रहे थे. जिसकी सूचना खनन विभाग को गुप्त रूप से मिली थी. इसी पर कार्रवाई करते हुए बिहटा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. जिसमें खनन विभाग के पदाधिकारी राजेश कुशवाहा और पुलिस जब वहां पहुंचे, तो पोकलेन मशीन लगाकर बालू निकाला जा रहा था. भंडारित बालू को नाव पर लोड किया जा रहा था.
पोकलेन संचालक फरार
पुलिस को देखते ही पोकलेन संचालक और माफिया फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने मशीन के मालिक का नाम पता कर लिया और सभी मशीन के अंदर लगे चाभी को निकाल कर उसे जब्त कर लिया है. मालिकों पर बिहटा थाने में अवैध खनन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बिहटा थानाध्यक्ष के मुताबिक उनको लगातार अवैध रूप से खनन किये जाने की शिकायत मिलती रहती थी.
तीन नाव जब्त
बता दें कुछ दिन पहले ही पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की गई थी. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही तीन नाव को भी जब्त किया गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही और अमनाबाद बालू घाट से लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर बिहटा पुलिस और जिला खनन पदाधिकारी की छापेमारी में 9 पोकलेन मशीन और एक नाव को जब्त किया गया है. साथ ही पोकलेन के मालिकों के ऊपर बिहटा थाना में अवैध खनन के अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.