पटना:हाल के दिनों में पटना एसएसपी ने 21 सिपाहियों को बर्खास्त किया (21 Constables Dismissed In Bihar) था. पटना पुलिस के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि जल्द ही 5 अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है, जिन पर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप है. एसएसपी ने यह साफ कर दिया है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों की लिस्ट बनाई जा चुकी है और अब विभागीय कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है. अब बस आदेश का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के आरोप में पटना के 21 सिपाहियों को किया गया बर्खास्त
दरअसल, पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई एसएसपी स्थल से नहीं हो सकती है, इसलिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं और कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन पर उनके कार्य के दौरान अनियमितता बरतने के आरोप भी लगे हैं. ऐसे 5 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कई ठोस साक्ष्य मिले हैं. जल्द ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद इन पांचों पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
''कई सिपाही दूसरी जगह नौकरी कर रहे थे. विभागीय जांच में ऐसे कई चौंकाने वाले राज सामने आए जिससे सभी दंग रह गए. दरअसल, 21 पुलिसकर्मियों, 11 सिपाहियों को उनके कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें सेवा से बर्खास्त किया गया है. ऐसे कई पुलिसकर्मी किसी अन्य जगह सरकारी नौकरी कर रहे थे. इसकी भनक तक पुलिस विभाग को नहीं लगी. जब इस पूरे मामले की जांच की गई, तब यह मामला प्रकाश में आया. तब जाकर 11 सिपाहियों को बर्खास्त किया गया और अन्य 10 सिपाहियों को उनके कार्य में लापरवाही और शराब पीने के आरोप में बर्खास्त किया गया है.''-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी पटना