बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संपतचक के CO निलंबित, अलग से कार्यालय बनाकर वसूली का आरोप

पटना जिले के संपतचक अंचल के CO को निलंबित कर (Sampatchak CO suspended) दिया गया है. जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह कार्रवाई की है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि काम में बेमतलब की देरी को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है.

आलोक मेहता
आलोक मेहता

By

Published : Dec 14, 2022, 7:56 PM IST

संपतचक के CO निलंबित.

पटना:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Action of Revenue and Land Reforms Department) ने संपतचक, पटना के अंचल अधिकारी नंदकिशोर प्रसाद निराला को निलंबित कर दिया है. पटना के जिला पदाधिकारी ने निलंबन की अनुशंसा की थी. यह जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता (Minister Alok Mehta) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

इसे भी पढ़ेंःअच्छे काम करने वालों को मिलेगा पुरस्कार और खराब काम करने वाले अधिकारी होंगे दंडित - आलोक मेहता


सीओ पर लगे आरोप: आलोक कुमार मेहता ने बताया कि नंदकिशोर प्रसाद निराला पर अनाधिकृत रूप से कार्यालय के अतिरिक्त गोपनीय कार्यालय खोलकर अवैध रूप से राजस्व कर्मचारी एवं कार्यपालक सहायक की मिलीभगत से अवैध राशि की वसूली करने का आरोप था. दाखिल खारिज तथा परिमार्जन के मामलों का समय पर निष्पादन नहीं करने और नियम के विरुद्ध कार्रवाई करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे. इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 'BJP रोजगार के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है, 2 करोड़ नौकरी कहां है?'- आलोक मेहता

काम में बेमतलब की देरी नहींः आलोक कुमार मेहता ने बताया कि आम जनता का काम जहां पर किसी भी तरह का विवाद नहीं है या कानूनी रूप से बिल्कुल सही है तो वैसे कार्यों में देरी करना अपराध है. उनका मानना है कि किसी ना किसी कारण से उस काम को जानबूझकर रोका जा रहा है. बेमतलब की देरी को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है. आलोक कुमार मेहता का यह भी कहना था कि उनकी इच्छा है कि आम जनता को परेशानी कम हो. जहां कोई कानूनी व्यवधान हो वहां पर देरी हो रही है तो कोई बात नहीं है.



'पटना के डीएम के द्वारा दी गयी जांच रिपोर्ट के आधार पर संपतचक के अंचल अधिकारी को निलंबित किया गया है. आम जनता का काम जहां पर किसी भी तरह का विवाद नहीं है वैसे कार्यों में देरी करना अपराध है. बेमतलब की देरी को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है'- आलोक कुमार मेहता, मंत्री, राजस्व और भूमि सुधार विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details