पटनाः जिले के मोकामा इलाके में ओवरलोडिंग और अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. अवैध बालू कारोबार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस धंधे में लगी कुल 23 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है.
खनन और परिवहन विभाग ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक मोकामा के राजेंद्र पुल पर बड़े-बड़े ट्रकों के परिचालन बंद होने के बाद मिनी ट्रकों से ओवरलोडिंग और अवैध बालू कारोबार संचालित किया जा रहा है. पुल पर ओवरलोडिंग और अवैध बालू कारोबार को रोकने के लिए खनन और परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल के साथ एएसपी लिपि सिंह भी मौजूद थी.