पटना:राजधानी पटना में दुर्गा पूजा धूमधाम (Durga Puja 2022) से मनाया जा रहा है. कोविड प्रोटोकॉल खत्म होने के बाद इस वर्ष दुर्गा को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दुर्गा पूजा मेला घूमने वाले लोगों को तेज रफ्तार बाइक सवार से परेशानियों ना हो, इसको लेकर पटना पुलिस की तरफ से सप्तमी के दिन से विशेष चेकिंग अभियान (Action For Driving Vehicle At High Speed In Patna) चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:सीने पर 21 कलश : 9 दिन का निर्जला उपवास, हठयोग के सामने मेडिकल साइंस भी हैरान
तेज रफ्तार वाहन पर रहेगी पुलिस की नजर:दरअसल, पटना में तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालक फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं. हाल के दिनों में इस कारण हादसे भी हुए हैं. दुर्गा पूजा के सप्तमी के दिन से मेला घूमने वालों की भीड़ सड़कों पर रहती है. ऐसे में तेज ड्राइविंग करने वाले दो पहिया वाहन चालक लोगों के लिए परेशानी ना बने, इसके लिए पटना पुलिस ने विशेष तैयारी की है. ऐसे में सप्तमी के दिन से प्रमुख चौक-चौराहे पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:दुर्गा पंडालों को निकाय चुनाव प्रचार का अड्डा बनाया तो खैर नहीं, लुभाने वाले जा सकते हैं जेल
सड़कों पर तैनात किया जाएगा स्पेशल फोर्स:एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि सप्तमी के बाद सड़कों पर मेला लग जाता है. मेला और मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ती है. इस दौरान तेज रफ्तार से फर्राटा भरने वाले बाइक चालकों से लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में इन पर नियंत्रण करने के लिए स्पेशल फोर्स की प्रतिनियुक्ति चौक चौराहों पर की गई है. ये पट्टा पुलिस के जवान तेज रफ्तार से फर्राटा भरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को जप्त करने का काम करेंगे.
स्टंटबाज बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई:उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर पटना में कई नए मार्गों को भी खोला गया है. जिसमें जेपी गंगापथ, अटल पथ, पाटली पथ, राजाबाजार का एलिवेटेड रोड के साथ-साथ सगुना मोड़ भी शामिल है. इन सड़कों पर बाईकर्स अपनी बाइक के साथ स्टंट करते है, ऐसे दो पहिया वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए इन मार्गों में पटना पुलिस के एक सुरक्षा कैंप बनाया गया है, जो स्टंट करने वाले बाइक चालकों पर कार्रवाई करेंगे. साथ ही उनके वाहनों को भी जप्त किया जाएगा.