पटना:पिछले दिनों राजधानी पटना के सचिवालय थाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में देखा गया कि थानेदारी के रौब का सामना दो युवतियों को करना पड़ा था. इस पूरे मामले को लेकर एसपी के आदेश पर सचिवालय थानेदार(Action can be taken on patna sachiwalay thana sho) द्वारा किए गए इस अभद्र मामले पर जांच बैठा दी गई थी और इस पूरे जांच का जिम्मा एएसपी सचिवालय को दिया गया था. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पटना मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया है कि, इस पूरे मामले में 99% तक जांच पूरी हो चुकी है.
बताया जाता है कि, सचिवालय के गेट नंबर दो के पास एक लड़की का मोबाइल कुछ बदमाशों ने छीन लिया था. इसके बाद पीड़ित लड़की इस संबंध में शिकायत करने के लिए थाने पहुंची थी. यहां लड़की ने आवेदन तो दिया लेकिन वह रिसीविंग के लिए रुकी रही. इसपर उसे कहा गया कि अभी नहीं मिलेगा. जब पीड़िता रिसीविंग लेने की बात पर अड़ी रही तो, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता (SHO Chandrashekhar Prasad Gupta) आग बबूला हो गया. इस दौरान उसने लड़की के साथ अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें- बिहार: शिकायत की रिसिविंग मांगने पर बोला थानेदार- बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...
दरअसल सचिवालय के राजस्व विभाग में असिस्टेंट पद पर कार्यरत प्रीति कुमारी का मोबाइल 11 जनवरी को बिहार विधानसभा के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने छीन लिया था. इसी मोबाइल लूट की रिपोर्ट लिखवाने प्रीति अपनी एक महिला मित्र के साथ सचिवालय थाने पहुंची थी. उसी दौरान सचिवालय के थाना प्रभारी ने प्रीति और उसकी महिला मित्र के साथ अभद्र व्यवहार किया. हालांकि इस दौरान प्रीति की महिला मित्र ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद पटना एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए थे.