पटनाः बिहार में बालू खनन के बाद अब माफियाओं की नजर मिट्टी (Clay mining in patna) पर भी है. माफिया लगातार मिट्टी खनन का काम कर रहे हैं. जगह-जगह पर नदियों से अवैध मिट्टी का खनन चोरी छिपे लगातार जारी है. ऐसे में धनरूआ पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग ने कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान वीर चकिया गांव के पास कररूआ नदी में चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, जो मिट्टी लोड कर रहा था. हलांकि कार्रवाई के दौरान सभी चालक फरार हो गए.
Patna News: बालू के बाद अब मिट्टी पर माफियाओं की नजर, खनन विभाग ने 4 ट्रैक्टर किया जब्त
बिहार के पटना खनन विभाग ने मिट्टी लोड चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. बालू खनन के बाद अब माफियाओं की नजर मिट्टी पर है. जिले में कई जगह नदी से मिट्टी का खनन जारी है. इसके विरुद्ध खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
चार ट्रैक्टर जब्तःधनूआ पुलिस और खनन विभाग के संयुक्त छापेमारी में सोमवार को 4 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ट्रैक्टर छोड़कर सभी ड्राइवर और मीट्टी खनन कर रहे सभी लोग भाग गए. मसौढ़ी धनरूआ एवं पुनपुन में लगातार कई जगह पर नदियों में मिट्टी का अवैध खनन लगातार चल रहा है. ऐसे में सूचना मिलने पर खनन विभाग एक्शन में दिख रही है. सोमवार को धनरूआ पुलिस के सहयोग से खनन विभाग ने वीर चकिया गांव के पास कररूआ नदी में अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है.
माफियाओं में हड़कंपः खनन विभाग की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के बारे में जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने जानकारी दी. बताया कि अवैध खनन को लेकर लगातार यह एक अभियान के रूप में चल रहा है. लगातार धनरूआ एवं पुनपुन से खबरें आ रही हैं, कई जगहों पर नदियों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन जारी है. चार अवैध रूप से मिट्टी सहित ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
"इस तरह का अभियान लगातार चलेगा. कई जगह नदी से मिट्टी खनन की जानकारी मिल रही है. इसी मामले में विभाग ने 4 ट्रैक्टर को जब्त करने का काम किया है. ट्रैक्टर मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-कुमार गौरव, जिला खनन पदाधिकारी, पटना