पटना (मसौढ़ी) :सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है. इसी कड़ी में पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा थाना अंतर्गत चकिया और नीमा मुसहरी के पास ड्रोन और स्नीफर डॉग के सहारे छापेमारी की (Action Against Liquor Mafia In Masaurhi) गई. जिसमें लगभग 75000 किलो जावा महुआ और 3600 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. इसके अलावा शराब से भरा 374 प्लास्टिक के ड्रम जब्त किये गये.
यह भी पढ़ें:VIDEO: छपरा में शराब माफियाओं पर आसमान से ड्रोन की नजर, जमीन पर दिखा असर
जब्त शराब को किया गया नष्ट:जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के सहायक कमिश्नर के निर्देशानुसार पूरे पटना में शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी चल रही है. निर्देशानुसार मसूरिया मंडल के पिपरा थाना क्षेत्र के चकिया और नेमा मुसहरी में ड्रोन और स्नीफर डॉग के माध्यम से नदी किनारे छापेमारी की गई. जहां पर कई लोग शराब बनाते पाए गए. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब माफिया फरार हो गए. इसके बाद छापेमारी दल ने जब्त 75000 किलो जावा और जुलाई शराब को नष्ट कर दिया.
सारण और वैशाली में हुई थी मौतें: बता दें कि कुछ दिन पहले सारण और वैशाली जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी थी. कई लोगों गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे तो कुछ लोगों की आंख की रोशनी चली गयी थी. जिसके बाद जमकर हंगामा मचा था. विपक्ष भी लगातार शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar)को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है. जिसके बाद से पूरे बिहार में नशा कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है. सारण में भी लगातार छापेमारी कर शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.