बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में ड्रोन और स्नीफर डॉग के मदद से भारी मात्रा में शराब जब्त - पटना में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके शराब खरीदने और बेचने का अवैध धंधा रही है. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मसौढ़ी में शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की गयी. इस बार शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए ड्रोन और स्नीफर डॉग का भी सहारा लिया गया. हालांकि शराब माफिया भागने में सफल हो गए.

मसौढ़ी में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
मसौढ़ी में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Aug 19, 2022, 10:15 PM IST

पटना (मसौढ़ी) :सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है. इसी कड़ी में पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के पिपरा थाना अंतर्गत चकिया और नीमा मुसहरी के पास ड्रोन और स्नीफर डॉग के सहारे छापेमारी की (Action Against Liquor Mafia In Masaurhi) गई. जिसमें लगभग 75000 किलो जावा महुआ और 3600 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. इसके अलावा शराब से भरा 374 प्लास्टिक के ड्रम जब्त किये गये.

यह भी पढ़ें:VIDEO: छपरा में शराब माफियाओं पर आसमान से ड्रोन की नजर, जमीन पर दिखा असर

जब्त शराब को किया गया नष्ट:जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग के सहायक कमिश्नर के निर्देशानुसार पूरे पटना में शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी चल रही है. निर्देशानुसार मसूरिया मंडल के पिपरा थाना क्षेत्र के चकिया और नेमा मुसहरी में ड्रोन और स्नीफर डॉग के माध्यम से नदी किनारे छापेमारी की गई. जहां पर कई लोग शराब बनाते पाए गए. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब माफिया फरार हो गए. इसके बाद छापेमारी दल ने जब्त 75000 किलो जावा और जुलाई शराब को नष्ट कर दिया.

सारण और वैशाली में हुई थी मौतें: बता दें कि कुछ दिन पहले सारण और वैशाली जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी थी. कई लोगों गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे तो कुछ लोगों की आंख की रोशनी चली गयी थी. जिसके बाद जमकर हंगामा मचा था. विपक्ष भी लगातार शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar)को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है. जिसके बाद से पूरे बिहार में नशा कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चल रहा है. सारण में भी लगातार छापेमारी कर शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details