पटना: राजधानी पटना से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सोन नदी से प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से बालू माफिया अवैध खननकर सरकार को प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें....नौबतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त
सरकार को प्रतिदिन लाखोंं का नुकसान
ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र का है. जहां पुलिस प्रशासन से बेखौफ बालू माफिया सोन नदी से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन से बालू परिवहन कर रहे हैं. अवैध बालू परिवहन से सरकार को प्रतिदिन लाखोंं का चूना लग रहा है.
ये भी पढ़ें....मुजफ्फरपुर में अवैध बालू खनन को पुलिस ने रुकवाया, ठेकेदार गिरफ्तार, जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त
बता दें कि सोन नदी से बालू निकासी का टेंडर ब्रॉडसन कम्पनी ने सरकार से ली थी. लेकिन प्रशासन और पुलिस से सकारात्मक सहयोग नहीं मिलने के कारण सरकार के सामने सोन नदी से बालू खनन करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद 1 मई से बालू खनन का कार्य ब्रॉड्सन कम्पनी ने बंद कर दिया. कम्पनी ने सरकार से शिकायत की थी कि सोन नदी से भरी मात्रा में प्रतिदिन अवैध बालू खनन किया जा रहा है. जिसके कारण कम्पनी को भारी नुकसान हो रहा है.
'गुप्त सूचना मिली थी कि सोन नदी से बालू खनन प्रतिबन्धित होने के बाद भी बालू खनन कर परिवहन किया जा रहा है. उसी आलोक में आज जांच के दौरान रानीतलाब थाना क्षेत्र में 9 ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करने के आरोप में जब्त कर सभी पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दुल्हिन बाजार थाना में दो वाहनों सहित एक लाइनर पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. वहीं, पालीगंज थाने में भी नदी से बालू परिवहन करते तीन हाईवा सहित चार वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है'.- सुधांशु कुमार श्रीवास्तव, खनन विभाग पदाधिकारी