पटना:प्रदेश में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में पटना जिला प्रशासन गैर कानूनी तरीके से कब्जा किए गए सरकारी जमीन को मुक्त करा रहा है. शनिवार को दानापुर SDM विक्रम वीरकर (Danapur SDM Vikram Virkar) के निर्देश पर बिहटा नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण दस्ता ने डोमनीया पुल के आसपास कब्जा जमाए दुकानों पर बुलडोजर (Action Against Encroachers In Bihta) चलाया गया. यहां लोगों ने कब्जा करके पक्के दुकान बना लिए थे.
यह भी पढ़ें:जमुई के सिकंदरा में योगी स्टाइल में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर
पुलिस और लोगों के बीच हल्की नोकझोक:अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान मौके पर स्थानीय अंचलाधिकारी कन्हैयालाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार के अलावा जिला प्रशासन की टीम एवं भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौजूद थी. बावजूद इसके अतिक्रमण प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों के बीच हल्की नोकझोक हो गयी. हालांकि, पुलिस ने मामला के शांत कराया और लोगों को अपनी दुकान हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं कुछ दुकानदारों को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया.