बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गड़बड़ी करने वाले 267 पीडीएस संचालकों पर कार्रवाई, 144 दुकानदारों पर FIR - action against PDS shopkeepers

खाद्य आपूर्ति विभाग ने लॉकडाउन के दौरान गड़बड़ी करने वाले पीडीएस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. विभाग ने 267 पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें से 144 पर एफआईआर और 127 दुकानदारों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं.

patna
patna

By

Published : Apr 20, 2020, 9:43 PM IST

पटना:कोरोना के कारण लॉकडाउन है. इससे गरीब और बेसहारा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार सरकार ने इन गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए 3 महीने का राशन मुफ्त देने की घोषणा की है. लेकिन पीडीएस संचालक राशन आपूर्ती करने में कई तरह की गड़बड़ियां करते हैं. इसी कारण से इनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. विभाग ने 267 पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें से 144 पर एफआईआर भी किया गया है और 127 दुकानदारों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं.

मनमानी करने वाले पीडीएस संचालक के खिलाफ कार्रवाई
इस लॉकडाउन में गरीब लोगोंं को जिला प्रशासन की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, कई समाजसेवी संगठन भी लोगों की मदद कर रहे हैं. फिर भी सरकार इन पीडीएस दुकानों के जरिए लोगों तक राशन पहुंचाना चाहती है. ताकि कोई गरीब भूखा ना सोए. लेकिन पीडीएस संचालक की मनमानी के कारण लोग राशन लेने से वंचित रह जाते हैं. वहीं, कई जगहों पर तौम में कम राशन तो कहीं घटिया राशन देने की शिकायत आती रहती है. इसी कारण से विभाग ने ऐसे मनमानी करने वाले पीडीएस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details