पटना: मगध विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विभूति नारायण सिंह ने राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) से शिष्टाचार मुलाकात की. प्रभार सौंपे जाने के बाद ये प्रोफेसर विभूति नारायण सिंह की पहली मुलाकात थी. इस दौरान उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में राज्यपाल और कुलाधिपति को जानकारी दी. राज्यपाल ने कार्यवाहक कुलपति को विशेष दिशा निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें-मगध विवि बोधगया के प्रो वीसी विभूति नारायण सिंह को मिला कुलपति का प्रभार
गौरतलब है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद (MU VC Prof. Rajendra Prasad) के 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक चिकित्सकीय अवकाश पर जाने के उपरांत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. विभूति नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति के रूप में दैनिक कार्यों को निष्पादन करने के लिए अधिकृत किया था.
आपको बता दें कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद पर निगरानी विभाग की छापे मारी हुई थी जिसमें एक करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ था और करोड़ों का संपत्ति भी मिली थी. उसके बाद कुलपति 1 महीने की छुट्टी पर चले गए. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग के तरफ से राजभवन से आग्रह भी किया गया था. पिछले दिनों कुलपतियों के भ्रष्टाचार को लेकर बिहार काफी चर्चा में भी रही. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के छुट्टी पर जाने के बाद प्रोफेसर विभूति नारायण सिंह को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया.