बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजू जनता दल के सांसद अच्युता सामंत पहुंचे पटना, कहा- प्रदेश में लगाएंगे 2 करोड़ पौधे - Environmental Protection

सांसद अच्युता सामंत ने कहा कि बिहार में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें छात्रों और उनके परिजनों की सहभागिता होगी. इस दौरान वह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Dec 13, 2019, 6:46 PM IST

पटना: राजधानी में एक कार्यक्रम में बीजू जनता दल के सांसद अच्युता सामंत पहुंचे. यहां पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'गो ग्रीन प्रोग्राम' के तहत वह बिहार में दो करोड़ पौधे लगाएंगे. अच्युता सामंत कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के फाउंडर भी हैं.

अच्युता सामंत ने कहा कि समाज के लिए बहुत सारा काम करता हूं. मेरी संस्था 'आर्ट ऑफ गिविंग' के माध्यम से हर साल कुछ ना कुछ करता रहता हूं. इस साल पर्यावरण संरक्षण के महत्व को देखते हुए संस्था 120 देशों में पौधारोपण कार्यक्रम करेगी. भारत में 18 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा है.

सांसद अच्युता सामंत का बयान

ये भी पढ़ें: रोहतास: पैक्स चुनाव जीतने पर अध्यक्ष पर विरोधी के घर में घुसकर हंगामा और अभद्रता का आरोप

'2 करोड़ बिहार में लगेंगे पौधे'
बीजू जनता दल के सांसद ने कहा कि बिहार में 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें छात्रों और उनके परिजनों की सहभागिता होगी. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश का भी दिया जाएगा. मई के महीने में विश्वविद्यालय का वार्षिक समारोह होता है. इसके 6 महीने पहले से ही पौधारोपण की शुरुआत की जाएगी ताकि वार्षिक समारोह तक लक्ष्य पूरा हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details