पटना:अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का विराट मंदिर बनाने के लिए पटना के महावीर मंदिर की ओर से दो करोड़ रुपए की दूसरी किस्त भेंट की गई. अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणालने दान दिया (Kishore Kunal Donated for Construction of Temple) है. इस दौरान श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा और धनुषवीर सिंह भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: आचार्य किशोर कुणाल का ऐलान- राम मंदिर निर्माण के लिए दिए जाएंगे 10 करोड़ रुपये
पिछले साल दो अप्रैल को रामनवमी के दिन महावीर मंदिर न्यास की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए दान (Donation for Construction of Ram Temple) के तहत दो करोड़ रुपए की पहली किस्त भेंट की गई थी. उसी दिन श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का बैंक खाता खुला था. 9 नवंबर 2019 को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि स्थान पर राम मन्दिर निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दिन ही आचार्य किशोर कुणाल ने दस करोड़ रुपए की सहयोग राशि मंदिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी. उसी के तहत लगातार दो वर्षों में कुल चार करोड़ रुपए की राशि अब तक श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव को सौंपी जा चुकी है.
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण होने तक महावीर मंदिर न्यास की ओर से दस करोड़ रुपए की पूरी राशि सौंप दी जाएगी. अयोध्या पर दो किताबें लिख चुके आचार्य किशोर कुणाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट तक श्रीराम जन्मभूमि के मुकदमे में पक्षकार एवं विधिक सहयोगी की भूमिका निभाई है.