पटना: भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा (padma awards announced) की है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चार लोगों को पद्म विभूषण, (padma vibhushan) 17 लोगों को पद्म भूषण, (padma bhushan) 107 लोगों को पद्म श्री (padma shri) से सम्मानित किया जाएगा. बिहार से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आचार्य चंदना जी और मरणोपरांत शैबाल गुप्ता को (posthumous Padma awards) पद्मश्री देने की घोषणा की है. वहीं हाजीपुर के रहने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, सेंटर फॉर इकोनामिक पॉलिसी एंड पब्लिक फाइनेंस के पूर्व निदेशक और आद्री के पूर्व सदस्य सचिव स्वर्गीय शैबाल गुप्ता को (मरणोपरांत) साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने आचार्य चंदना जी को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान मिलने की घोषणा होने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. दिवंगत शैबाल गुप्ता नीतीश कुमार के काफी नजदीकी थे. शैबाल गुप्ता आर्थिक सर्वेक्षण से लेकर बिहार सरकार को आर्थिक रिपोर्ट तैयार करने में हमेशा मदद करते रहे. यहां तक की शराबबंदी का कितना असर समाज और आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा उसका भी सर्वे शैबाल गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कराया था.