बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC Paper Leak Case: प्रश्न-पत्र स्कैन कर WhatsApp करने वाला आरोपी शक्ति कुमार गया से गिरफ्तार - गया के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज

बीपीएसपी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी (Accused Of BPSC Paper Leak Case Arrested) हुई है. गिरफ्तार आरोपी राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज का अधीक्षक है. उसने बताया है कि डॉक स्कैनर मोबाइल ऐप के जरिए बीपीएससी प्रश्न पत्र को स्कैन कर भेजा था. पढ़ें पूरी खबर....

BPSC Paper Leak Case
BPSC Paper Leak Case

By

Published : Jun 24, 2022, 6:33 PM IST

पटना: बीपीएससी पेपर लीक मामले (BPSC Paper Leak Case) में आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने गया के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज (Ram Sharan Singh Evening College In Gaya) के अधीक्षक शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गया जिले से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार शक्ति कुमार ने स्वीकार किया है कि उसने डॉक स्कैनर मोबाइल ऐप के जरिए बीपीएससी प्रश्न पत्र को स्कैन कर कपिल देव नाम के व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजा था.

यह भी पढ़ें:BPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड पिंटू यादव को कौन बचा रहा है? उठ रहे सवाल

2010 में खोला गया था कॉलेज:आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार शक्ति कुमार ने बताया गया कि वर्ष 2010 में गया जिला में किराए का भवन लेकर राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज नाम से प्राइवेट कॉलेज खोला था. इस कॉलेज का प्रिंसिपल वह खुद है. वर्ष 2011 में कॉलेज को एफिलिएशन मिला था. बीते 4 वर्षों से इस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया गया. इसी क्रम में बीते 8 मई को कॉलेज में बीपीएसपी की परीक्षा भी आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ें:पिंटू यादव का राजदार राहुल सिंह गिरफ्तार, ठिकाने से मिले BPSC के प्रश्न पत्र

कॉलेज में छापेमारी, दस्तावेज जब्त:आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अनुसंधान दल ने राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज में छापेमारी कर गहनता से तलाशी ली. इस दौरान टीम के हाथ कई दस्तावेज और उपकरण लगे हैं. जिसे आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. इस मामले में लगातार अनुसंधान किया जा रहा है. साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी क्रम में आरोपी शक्ति कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसे मामले की पूछताछ की जा रही है.

यह है पूरा मामला: बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से लीक हुए थे और उसके बाद इस पूरे मामले के कारण पूरे बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे.बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420, 467, 468, 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details