बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधी बेलगाम: शादी का सामान पहुंचाकर लौट रहे मैजिक गाड़ी में लगाई आग, ड्राइवर लापता

मैजिक विवाह का फर्नीचर लेकर गया था. खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव सामान उतार कर पटना लौट रहा था. इसी बीच पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक में कुछ बदमाशों ने आग लगा दिया. घटना के बाद चालक भी लापता है.

patna
patna

By

Published : Dec 4, 2019, 6:41 PM IST

पटनाः राजधानी में पालीगंज थाना के नगवा गांव के पास खिड़ी मोर सड़क पर पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने देर रात मैजिक भान में आग लगा कर जला दिया. मैजिक चालक पटना निवासी अमरेश यादव देर रात से लापता है.

कुख्यात ने जलाया मैजिक वाहन
मैजिक मालिक ने बताया कि देर रात मेरा छोटा भाई मैजिक से विवाह का फर्नीचर लेकर खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव गया था. देर रात हो जाने के बाद उसे कॉल किया गया तो उसका फोन बंद बता रहा था. सुबह किसी अनजान ने फोन कर बताया कि पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक जला हुआ है और चालक नहीं है. जिसके बाद मैजिक मालिक ने पालीगंज थाना में वाहन जलने और चालक लापता होने का केस दर्ज कराया.

अपराधियों ने जलाया मैजिक वाहन

जांच में जुटी पुलिस
पालीगंज थाना के एएसआई महेश पासवान ने बताया कि पटना से देर रात को एक मैजिक विवाह का फर्नीचर लेकर गया था. खिड़ी मोर थाना के मनकुढ़ा गांव सामान उतार कर पटना लौट रहा था. इसी बीच पालीगंज के नगवा मोड़ के पास मैजिक में कुछ कुख्यात ने आग लगा दिया. वहीं, चालक घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है. एएसआई ने बताया कि गाड़ी मालिक पटना निवासी अशोक यादव ने थाना में लिखित केस दर्ज कराया है. पुलिस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए चालक के साथ वाहन जलाने वाले अपराधियों की खोज में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details