बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाला धनबाद से गिरफ्तार, SIT की टीम ने दबोचा

आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से हुई है. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी.

गौरी लंकेश (फाइल फोटो)
गौरी लंकेश (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 10, 2020, 10:02 AM IST

पटना/धनबाद: सांध्य मैगजीन लंकेश की संपादक गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी ऋर्षिकेष देवडीकर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से हुई है.

कतरास थाना

बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी. उसके बाद एसआईटी की टीम ने लगातार आरोपी की तफ्तीश जारी रखी और उसे धर दबोचा. जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेष धनबाद के कतरास में एक व्यवसायी के पेट्रोल पंप में केयर टेकर का काम कर रहा था और पहचान बदलकर रह रहा था.

ऋर्षिकेश देवडीकर, गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी

पहचान बदलकर रह रहा था आरोपी
आरोपी ऋर्षिकेष देवडीकर को शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. इस मर्डर केस की जांच करने वाली एसआईटी टीम को बेहतर काम करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल मेडल भी प्रदान किया था. पिछले डेढ़ साल से आरोपी की खोज हो रही थी, आरोपी ऋषिकेश महाराष्ट्र का निवासी बताया जाता है.

एसआईटी टीम ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें: BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

2017 में हुई थी हत्या
पुलिस के अनुसार 5 सितंबर 2017 को तीन संदिग्ध संपादक गौरी लंकेश के घर में अचानक घुसे और उन पर गोलियां चलाई. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि गौरी एक प्रसिद्ध कवि थी. उनके पिता का नाम पी लंकेश था जो कि एक संपादक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details