जमुई: जिले केनक्सली पिंकू यादव को सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज 180/15 केस में वांछित अपराधी था. साथ ही उस पर विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज था.
ये भी पढ़ें-Gaya Cime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी का बेस कैंप फूंकने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और जमुई जिले की बरहट और लक्ष्मीपुर थाने की संयुक्त छापेमारी में नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. नक्सली की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.
गिरफ्तार नक्सली से पुछताछ
गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. एसपी के मुताबिक लगातार नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी हो रही है और इसमें सफलता भी मिल रही है.