पटना: बिहार की राजधानी पटना में 31 मई 2022 को बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा केदो सहोदर भाईयों की हत्या (EX BJP MLA BROTHER MURDER IN PATNA) कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी इस पूरे मामले में पुलिस को पूर्ण कामयाबी नहीं मिल पाई है. दरअसल, राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड में बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के सगे भाई शंभू शर्मा और गौतम शर्मा को बैखौफ अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे भाई की मौत इलाज के दौरान कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः BJP के पूर्व MLA के दो सगे भाइयों के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांडव गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार
बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोलीः घटना के संबंध में पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि दोनों भाई बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार दो अपराधी पत्रकार नगर में ओवरटेक कर दोनों को गोली मार दी थी. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया था. दअरसल, पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा धनरूआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरा एक वेब पोर्टल के पत्रकार के तौर पर काम कर रहा था. पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती की मानें तो इस मामले में मुख्य आरोपी संजय सिंह अभी भी फरार है. उसकी तलाश पुलिस कर रही है. हालांकि, इस मामले में छल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
चितरंजन शर्मा और संजय सिंह के बीच पुरानी है दुश्मनीः आपसी वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. इनके परिवार के पहले भी दो सदस्यों की हत्या हो चुकी है. आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर इस पूरे घटना को अंजाम दिया गया था. मनोरंजन भारती के अनुसार संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर या यह केश पेंडिंग है. इसी साल अप्रैल माह में भी चितरंजन शर्मा के परिवार की दो और सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. तब उनके चाचा और एक भाई की हत्या हुई थी और 31 मई को फिर दो भाई की हत्या हुई है. इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. इसको लेकर नीमा गांव के पांडव सेना के प्रमुख संजय सिंह पर आरोप लगाया जा रहा है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि नीमा गांव में पहले से ही दोनों गुट के बीच तनाव रहता है. दोनों ओर से पहले भी कई हत्याएं हुई है. हाल की घटना में नीमा गांव के पांडव गिरोह का हाथ सामने आया है. इस मामले में 6 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि, मुख्य आरोपी संजय सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का भी गठन किया गया है. उसकी गिफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी.