बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आयशा आत्महत्या मामला: पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार - साबरमती रिवरफ्रंट

अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट में कूदकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता के पति को गुजरात पुलिस ने पाली से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला का पति राजस्थान के पाली जिले में इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में अपने बहन के घर छिपा हुआ था.

आयशा आत्महत्या मामला
आयशा आत्महत्या मामला

By

Published : Mar 2, 2021, 1:32 PM IST

पालीः अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट में कूदकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ. उसके पति आरिफ को गुजरात पुलिस ने पाली से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला का पति पाली के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में अपनी बहन के घर छिपा हुआ था. सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को सूचना दी और सोमवार देर रात को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस देर रात उसे अपने साथ गुजरात ले गई.

पढे़ंःआयशा आत्महत्या मामला : परिजनों की मांग, आरोपी पति को दी जाए सजा

ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी को परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गुजरात पुलिस आयशा के पति की तलाश करने पाली आई थी. आरिफ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में होने की सूचना पर गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सुसाइड मामले के बाद से ही आरोपी अपनी बहन के यहां छिपा हुआ था. फिलहाल गुजरात पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है.

गौरतलब है कि अहमदाबाद के एक इलाके में रहने वाली महिला 25 फरवरी के दिन साबरमती रिवरफ्रंट नदी में छलांग लगा दी थी. सुसाइड करने से पहले उसने अंतिम वीडियो बनाया, जिसमें वह अपने पति को अपने आप से आजाद कर रही है. इस तरह हंसते-हंसते वीडियो बनाकर उसने मौत को गले लगा लिया.

आयशा और आरिफ की फाइल फोटो

साल 2018 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार 2018 में जालोर निवासी आरिफ और अहमदाबाद की रहने वाली आयशा की शादी हुई थी. इसके कुछ समय बाद आरिफ आयशा को दहेज के लिए परेशान करने लगा था. आरिफ ने दहेज की मांग करते हुए आयशा को मायके छोड़ दिया था. बाद में रिश्तेदारों के समझाने पर दोनों में सुलह हो गई. लेकिन 2019 में फिर से आरिफ ने आयशा को गुजरात उसके माता पिता के पास छोड़ दिया.

पढे़ंःकौन थी साबरमति में कूद कर जान देने वाली आयशा और क्यों उठाया उसने यह कदम?

आयशा से बात नहीं करता था उसका पति
आयशा के परिजनों ने बताया कि आरिफ और उसके घर वाले डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे थे. उन्होंने किसी तरह पैसों का इंतजाम करके उन्हें दे भी दिए थे. लेकिन इसके बावजूद आरिफ आयशा से बात नहीं करता था. कुछ दिन पहले आरिफ को आयशा ने फोन किया और कहा कि लेने आओ, आपके बिना जी नहीं पाऊंगी, मर जाऊंगी तो आरिफ ने कहा कि मरने से पहले वीडियो बनाकर भेज देना. इसके बाद आयशा टूट गई और 25 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली.

सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज
बता दें कि इस सुसाइड केस में रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि महिला ने मरने से पहले वीडियो को अपने पति को भेजा था. गुजरात पुलिस महिला के पति और ससुराल वालों पर परेशान करके सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करके उनकी तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details