बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्रकार नगर ज्वेलरी लूटकांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमांइड अब भी फरार

पिछले वर्ष जुलाई माह में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के एक साल बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2021, 6:59 PM IST

पटना: प्रदेश की राजधानी पटना की पुलिस (Police of Patna) ने पिछले वर्ष ज्वेलरी की दुकान (Jewelry Shop) को लूटने की घटना (Robbery Incident) में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार (Criminal Arrested) किया है. बीते वर्ष 6 जुलाई 2020 को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके के ज्वेलरी दुकान से अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 लाख रुपये के आभूषण को लूटा था. पुलिस ने इस घटना में शामिल 9 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए मुखिया जी तो पटक-पटक कर मारा

जानकारी के अनुसार पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने ज्वेलरी दुकान की लूट में शामिल 10वें आरोपी रौशन को पटना बाईपास इलाके की एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले का मास्टरमाइंड और अन्तर्राज्यीय लुटेरा सुजीत उर्फ खपची फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. पकड़े गए अपराधी रौशन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है. पूछताछ में उसने बताया कि लूट के बाद उसे सवा लाख रुपये मिले थे. जिसे उसने मौज मस्ती में खर्च कर दिया.

ये भी पढ़ें- कोढ़ा से दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटने के लिए पूर्णिया से आता था कटिहार

इस संबंध में पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि रौशन और उसका पूरा गिरोह लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल के वीरगंज में छुपे थे. मामला ठंडा होने पर वह ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा था. रौशन पर उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी. पुलिस को जानकारी मिली कि रोशन न्यू बाईपास इलाके के एक चाय दुकान में चाय पीने आने वाला है. चाय की दुकान पर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद हुई है. उसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details