पटना: जिले के बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन यादव के ऑफिस में 23 अगस्त को गोलीबारी हुई थी. इस कांड में 4 लोगों को गोली लगी थी. अपराधियों ने घटना में कारबाइन का प्रयोग किया था. लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में गोलीबारी कांड में फरार चल रहे आरोपी ने पटना हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर किया है. इस कांड के मुख्य आरोपी संजय यादव ने अग्रिम जमानत में एफआईआर पर ही सवाल उठाया है. सभी नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं. सभी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं.
एफआईआर पर सवाल
संजय यादव कहना है कि जब कंप्लेन करने वाला शख्स वारदात के घटनास्थल पर था ही नहीं, तो उनके ऊपर कैसे आरोप लगाया जा रहा है? गलत मंशा की वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है. वहीं पटना के पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दिना गोप हत्या कांड के मुख्य गवाह प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन यादव ने डीजीपी और एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि हत्या कांड का मुख्य आरोपी दीना यादव जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद मुख्य गवाह टुनटुन यादव की हत्या करने के लिए हमला किया है.
पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता
बता दें कि कि बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में तीन बाइक सवार से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. घटनास्थल पर से पुलिस को दो नंबर प्लेट लगा हुआ एक बाइक भी बरामद हुआ है. लेकिन अब भी इस कांड में पुलिस के हाथ खाली हैं.