पटना:जिले के अगमकुआं थाना के एक कॉलोनी में 8 वर्षीय नबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पटना: दुष्कर्म के आरोपी की भीड़ ने की पिटाई, इलाज के दौरान मौत - आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़
जिले में 8 वर्षीय नबालिग बच्ची के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. घायल आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
![पटना: दुष्कर्म के आरोपी की भीड़ ने की पिटाई, इलाज के दौरान मौत molestation with 8 year old girl](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:49:28:1598498368-bh-pat-01-dushkrm-ke-aaropi-ki-maut-patnacity-visyulbaait-bh10039-27082020080323-2708f-1598495603-659.jpg)
बच्ची के साथ दुष्कर्म
जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति टुनटुन मांझी ने पड़ोस में रहने वाली 8 वर्षीय नबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुष्कर्म आरोपी की लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया.
आरोपी की मौत
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.