बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, अब तक छह नामजद सलाखों के पीछे - Constable Prabha Murder Case in Katihar

कटिहार के चर्चित लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल में लाई गयी पिस्टल और कारतूस के साथ एक और आरोपी को धर दबोचा है. प्रभा मर्डर केस में पुलिस द्वारा यह छठी गिरफ्तारी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे के अनुसंधान में जुटी है.

लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार
लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2023, 8:12 AM IST

लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस में एक और आरोपी गिरफ्तार

कटिहारः बिहार के कटिहार मेंलेडी कॉन्स्टेबल प्रभा की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में एक और आरोपी को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रभा मर्डर केस में एक और आरोपी ट्विंकल कुमार दास को पकड़ लिया गया है. इसके पास से सेमी ऑटोमैटिक देसी पिस्टल और दो मैगजीन जब्त किए गए हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, उसके बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा. इससे पहले पांच अन्य लोगों को जेल भेजा जा चुकी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःKatihar Crime News: लेडी कांस्टेबल प्रभा हत्याकांड के आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, कटिहार पुलिस की रिमांड पर दोनों

"महिला कॉन्स्टेबल की हत्या कोढ़ा थाना क्षेत्र में हुई थी. जिसमें ये आरोपी ट्विंकल कुमार दास शामिल था. घटना के समय कार में ये भी सवार था. हत्या के बाद बाकी लोग राज्य के बाहर भाग गए थे ये यहीं रुक गया था. फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा इलाके के रहने वाला है. इसके पास से सेमी ऑटोमैटिक देसी पिस्टल और दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. जो घटना में इस्तोमाल किया गया था. ये हथियार हमारे लिए काफी अहम सबूत हैं"-जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

आठ फरवरी को हुई थी महिला कॉन्स्टेबल की हत्याः आपको बता दें कि बीते आठ फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा में अपराधियों ने कॉन्स्टेबल प्रभा भारती की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था. एसआईटी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए घटना के चंद घंटों के अंदर तीन आरोपियों को धर दबोचा था. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर से दो नामजद आरोपी छोटू उर्फ हसन और सज्जाद को गिरफ्तार किया था. जिन्हें जेल भेजा चुका है.

'स्पीडी ट्रायल के तहत दिलाई जाएगी सजा' :वहीं, पुलिस की गिरफ्त में चढ़े आरोपी हसन और सज्जाद से पूछताछ के बाद फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा इलाके के रहने वाले ट्विंकल कुमार दास को सेमी ऑटोमैटिक देसी पिस्टल और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. एसपी का कहना है कि स्पीडी ट्रायल के तहत सभी आरोपियों को आरोप सिद्ध होने पर सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details