बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथी के नाम पर 5 करोड़ की संपत्ति करने वाले इमाम अख्तर की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

पटना के हाथी वाले मुखिया के नाम से मशहूर अख्तर इमाम की हत्या मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य शूटरों की तलाश में जुटी हुयी है. पढ़ें पूरे मामला...

इमाम अख्तर की हत्या का खुलासा
इमाम अख्तर की हत्या का खुलासा

By

Published : Dec 1, 2021, 2:26 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में बीते 3 नवंबर को हुए हाथी वाले अख्तर इमाम मुखिया की हत्या(Imam Akhtar Mukhiya Murder Case) मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. यह गिरफ्तारी फुलवारी शरीफ और जानीपुर पुलिस ने की है. गिरफ्तार आरोपी में एक सुपारी देने वाला सज्जू और दूसरा सुपारी लेकर हत्या करने वाला सोनू और उसका साथी शूटर है.

इसे भी पढ़ें:Siwan Crime: सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या

एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि 3 नवंबर को लगभग 11:30 बजे जानीपुर थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक में अख्तर इमामपुर उर्फ अख्तर मुखिया की हत्या कर दी गई थी. अख्तर मुखिया की हत्या उसके दलान के गेट पर ही तीन अपराधियों ने लगभग 8 गोलियां मारकर की थी. इस कांड में पुलिस घटना के दिन से ही अनुसंधान में जुट गई थी. वहीं अब सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है.

इमाम अख्तर की हत्या मामले का खुलासा.

ये भी पढ़ें:सारण: निवर्तमान मुखिया पति ने परसा विधायक पर जान से मारने का लगाया आरोप

पुलिस ने सबसे पहले हत्या में शामिल सैफुद्दीन उर्फ सोनू जो कि खजेकलां का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया गया. सोनू से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि मृतक अख्तर इमाम और आलमगंज के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद उर्फ ढनढन जो कि सिपाही पद से रिटायर हो चुका है. इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर खुर्शीद का बेटा शहजादा और सज्जू ने अख्तर इमाम की हत्या की साजिश सितंबर महीने में ही रच दी थी. तीन शूटर को इमाम अख्तर की हत्या करने के लिए दो लाख की सुपारी भी दी गई थी. जिसके बाद सुपारी किलर लगातार अख्तर इमाम के घर जमीन खरीदने के नाम पर जाया करता था और रेकी करते थे.

सुपारी किलर में सोनू कई बार अख्तर इमाम के घर पर भी गया हुआ है. इस दौरान उसकी मुलाकात चंदन से भी हुई और चंदन से भी कागजात के लिए बातचीत होती थी. यह सब फर्जी जमीन के कागज को लेकर अक्सर इमाम के यहां जाया करते थे. इसी बीच साजिश के तहत 3 नवंबर को अख्तर मुखिया की हत्या सोनू और उसके साथियों ने कर दी. पुलिस ने जब अनुसंधान किया, तो सोनू को पकड़ा और उसके माध्यम से सज्जाद उर्फ अज्जू को पकड़ा लिया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा होता चला गया. फिलहाल दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि जानीपुर थाना क्षेत्र में तीन नवम्बर को हुए हाथी वाले अख्तर इमाम की हत्या (Elephant Man Akhtar Imam Shot Dead) के पीछे पहले मृतक के बेटे पर सक गया. लेकिन पुलिस अनुसंधान में सारी परत खुल गई. गौरतलब है कि अख्तर इमाम वही थे, जिन्होंने अपने हाथी के नाम 5 करोड़ की संपत्ति कर दिया था. उस समय के बाद से ही वे काफी चर्चित हो गए थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details