बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Junction को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए किया था काॅल - ETV Bharat News

पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स सहरसा से गिरफ्तार हो गया है. इस गिरफ्तारी के बाद धमकी भरे काॅल के पीछे की बहुत ही रोचक कहानी सामने आई है. किसी को सबक सिखाने के चक्कर में युवक खुद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 6:01 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात को पटना जंक्शन को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. इसके बाद रेल प्रशासन की नींद उड़ गई थी. इसके बाद पूरे पटना जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जगह-जगह डॉग स्क्वायड की टीम भी लगाई गई, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर धमकी देने वाले का पता लगाया. पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस के सामने काफी रोचक तथ्य सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर रेलवे पुलिस

पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए किया था काॅल: रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स सहरसा से गिरफ्तार किया गया है. कॉल को ट्रेस करने के बाद और गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर पूरा माजरा सामने आ गया. दरअसल, सरहसा से जिस सिम से काॅल किया गया था, वह नंबर मुजफ्फरपुर के रहने वाले दीपशंकर के नाम पर था. इस नंबर को सहरसा में एक महिला इस्तेमाल कर रही थी और उस महिला के पति ने उसके मोबाइल से धमकी भरा काॅल किया था.

प्रेमी के नाम पर सिम यूज कर रही थी महिला: रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि दीपशंकर से संपर्क करने पर पता चला कि उसका प्रेम-प्रसंग सहरसा की उस महिला से था. एक मोबाइल एप के जरिए दोनों मिले थे. इसके बाद महिला की शादी से पहले ही दीपशंकर ने उसे अपने नाम पर सिम खरीदकर दिया था. शादी के बाद महिला के पति को पता चला कि उसकी पत्नी का दीपशंकर से चक्कर चल रहा है और उसके पास जो सिम है वह दीपशंकर के नाम पर है. ऐसे में सहरसा निवासी महिला के पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसके नाम पर इस्तेमाल हो रहे सिम से धमकी भरा काॅल कर दिया.

पांच घंटे में आरोपी गिरफ्तार: रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि काॅल ट्रेस होने के बाद सिम के लोकेशन और दीपशंकर के बयान के बाद सरहसा से आरोपी व्यक्ति को धमकी देने वाले मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति सीआरपीएफ का भगोड़ा सिपाही है. महज पांच घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

"पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स सहरसा से गिरफ्तार किया गया है. कॉल को ट्रेस करने के बाद और गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए धमकी भरा काॅल किया था. दरअसल, उसकी पत्नी अपने प्रेमी के नाम पर खरीदे गए सिम का ही फोन में इस्तेमाल करती थी"-अमरितेंदु शेखर ठाकुर , रेल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details