पटना: कंकड़बाग स्थिति मॉडर्न हॉस्पिटल पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
सीसीटीवी की मदद से आरोपी गिरफ्तार दरअसल, रंगदारी में दस लाख रुपये नहीं देने पर आरोपी ने अस्पताल गेट पर फायरिंग की थी. मामले को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना के चंद घंटों के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह का बेटा रोशन ने मॉडर्न अस्पताल प्रबंधन से 10 लाख की रंगदारी की मांग की थी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोशन को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें -हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट की कोशिश, दहशत फैलाने के लिए की कई राउंड फायरिंग
सीसीटीवी की मदद से आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि रोशन पूर्व में भी पंच शिव मंदिर के सामने स्थित एक मोबाइल दुकान में शराब पीकर रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, शुक्रवार फायरिंग के बाद अपना कपड़ा बदल रखा था. लेकिन सीसीटीवी कैमरे में की मदद से पुलिस ने आरोपित की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया.