पटना:दानापुर में डकैती के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी सुराग नहीं लगा है. दानापुर में कोरोना महामारी के लगातार फैलते संक्रमण के बाद, बेखौफ डकैतों ने एक घर में डैकती की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल अपराधियों का बहुत जल्द सुराग मिल जायेगा.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में नाबालिग का अपहरण, पुलिस कर रही कुछ और कहानी बयान
डैकतों ने पीड़ित परिवार को पीटा
दरअसल मंगलवार को सरेआम करीब साढ़े चार बजे हथियारों से लैस आधा दर्जन डकैतों ने थाने के गोला रोड शेखर सुपर मार्केंट स्थित सुजाता रेसिडेंसी अपार्टमेंट में डकैती की. रेसिडेंसी अपार्टमेंट के चौथे तल्ले निवासी व्यवसायी मुनमुन राय के फ्लैट में बिजली विभाग के नाम पर डकैत घुस गये. फ्लैट में घुसते ही डकैतों ने मुनमुन की पत्नी रीता व उनकी पुत्री को बंधक बना लिया, और पिस्तौल का भय दिखाकर आलमीरा में रखे हुए डेढ़ लाख नगद रूपये और करीब छह लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिया. विरोध करने पर डकैतों ने रीता देवी व उनकी पुत्री के साथ मारपीट भी की.