पटनाःराजधानी पटना (Patna) के पॉश इलाके बोरिंग कैनाल रोड चौक पर एक कार ने हवा हवाई ऑटो में टक्कर (Road Accident) मार दी. जिससे हवा हवाई में सवार दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद चौराहे पर घंटों तक बवाल मचा रहा.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर के 'लाइफलाइन' पर अक्सर होती है मौतें, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक जरूरी
घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. हद तो तब हो गई जब घटना के बाद बवाल देखकर मौके से ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का जवान फरार हो गया. फिर जब बवाल और बढ़ने लगा तो दो ट्रैफिक पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
इधर, काफी व्यस्ततम इलाका होने के कारण कुछ ही देर में सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. चौराहे के चारों तरफ जाम का आलम हो गया. मामले को शांत कराने के बाद कार और हवा हवाई के ड्राइवर को लेकर पुलिस थाने गई है.
इसे भी पढ़ें-VIDEO: एक्सीडेंट न होता तो नहीं खुलती 'शराबबंदी' की पोल, बीच सड़क पर बिखर गईं बोतलें- मच गई लूट
बता दें किराजधानी पटना में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले बेली रोड के राजा बाजार ओवरब्रिज पर (Road Accident In Patna) तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलट गई. हादसे में दो युवक मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, इस दौरान स्कॉर्पियो सवार लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गये थे.
वहीं, कुछ दिनों पहले नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव (Chirauri Village) के नजदीक भी एक सवारी बस (Bus) ने साइकिल से जा रहे एक मजदूर को कुचल डाला था. इस हादसे में मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर भागने की फिराक में था, तभी लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया था.