बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब कम किराये में कीजिए एसी कोच में सफर, रेल यात्रियों को कल से मिलने जा रही है ये सुविधा - AC 3 tier economy

राजधानी में यात्रियों को पूर्व मध्य रेल की ओर नई सौगात मिलने जा रही है. इसके तहत 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक कोच जोड़ा जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

एसी 3 टियर इकोनॉमी
एसी 3 टियर इकोनॉमी

By

Published : Sep 24, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 1:08 PM IST

पटना:राजधानी में यात्रियों को आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा का अनुभव देने के लिए एक और पहल के रूप में पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना और राजेंद्रनगर टर्मिनल (Patna and Rajendra Nagar Terminal) से खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रियों को कम किराये में बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा. यह सुविधा 13237- 13238 और 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना आज से जबकि कोटा से 25 सितंबर से बहाल हो जाएगी.

पढ़ें-बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा: ट्रेन 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर एक कोच लगेगा. 28 सितंबर से, गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से और एसएमभीटी बेंगलुरू से 26 सितंबर से, 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21 सितंबर से तथा चंडीगढ़ से 22 सितंबर से, 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27 सितंबर से और जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितंबर से बहाल कर दिया गया है.


इसी तरह 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 05 अक्टूबर से और अजमेर से 07 अक्टूबर. 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्टूबर से तथा डिब्रूगढ़ से 03 अक्टूबर से, 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्टूबर से तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 02 अक्टूबर से, 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02 अक्टूबर और कामाख्या से 04 अक्टूबर से. 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से तथा बांका से 27 सितंबर से जबकि गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 सितंबर से और दुर्ग से 01अक्टूबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी.

सस्ती वातानुकूलित रेल यात्रा: नए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का किराया नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत कम है. वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में नए वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का बेस फेयर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना रखा गया है .जबकि मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराए का 2.6 गुना है.


ट्रेन का सफर आधुनिक सुविधाओं से लैस: वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें सुगम प्रवेश द्वार, पर्सनल रीडिंग लाईट, प्रकाशमय बर्थ इंडिकेटर्स, अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी वहीं खाने-पीने के लिए खास तरह का स्नैक टेबल, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलट, अग्नि सुरक्षा हेतु विश्वस्तरीय मानकों का प्रावधान किया गया है । मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों की तुलना में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में बर्थ की संख्या अधिक है. इसका उद्देश्य आम लोगों को भी किफायती दर पर आरामदेह यात्रा की सुविधा देना है.

पढ़ें-अब पुराने नंबरों से चलेंगी पूर्व मध्य रेल की 148 स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

Last Updated : Sep 24, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details