पटना:कोरोना काल मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का फैसला किया है. जरूरतमंद परिवार को विद्यार्थी परिषद की तरफ से दवाएं भी दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे ABVP कार्यकर्ता, टीका लगवाने की कर रहे अपील
पीपीई किट, फेस शील्ड, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर से लैस होंगे कार्यकर्ता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बताया कि मिशन आरोग्य रक्षक के तहत 5-5 कार्यकर्ताओं की 500 टीम बनाई गई है. जो गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने के अलावा जरूरतमंद बीमार परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले कार्यकर्ता पीपीई किट, फेस शील्ड, सैनिटाइजर, थर्मल और ऑक्सीमीटर से लैस होंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को अस्पताल तक पहुंचा सकें.
ये भी पढ़ें- पटना: लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद को आगे आया ABVP, सैकड़ों लोगों को खिला रहा खाना
कार्यकर्ताओं ने बताया कि 2420 छात्र, 480 छात्राएं, 24 शिक्षक टीम बनाकर अब तक कुल 1862 गांवों तक पहुंच गए हैं. टीम में मुख्य रूप से सुधांशु झा, गौरव सुंदरम ,अभिनव कुमार , वरुण सिंह, शशि कुमार, शशि सिंह, रोहित राज, रजनीश कुमार, मुस्कान ठाकुर ,समृद्धि सिंह, इशान आनंद, विक्की सह ,कुमार सानू ,साकेत कश्यप ,अभिषेक कुशवाहा, राकेश रोशन, रौशन कुमार ,विपुल कुमार, विकास कुमार, आशीष करण ,अश्विनी कुमार ,हरि ओम समेत कई लोग शामिल हैं.