पटना:सोमवार के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. अभाविप पटना महानगर के कार्यकर्ताओं ने पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के मेन गेट पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों की मांग थी कि लॉकडाउन के दौरान सरकार फीस माफ करे और जो छात्र पटना में किराए पर रह रहे हैं, उनका रूम रेंट माफ हो. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने रद्द किए गए एसटीइटी परीक्षा के रिजल्ट को पब्लिश करने की मांग की.
सरकार पर मनमानी करने का आरोप
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के युनिवर्सिटी प्रमुख सुधांशु भूषण झा ने कहा कि बिहार सरकार मनमाने ढंग से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) परीक्षा परिणाम को रद्द कर दी है. इसीलिए इस रिजल्ट पर सरकार फिर से विचार करते हुए परिणाम प्रकाशित करे. साथ ही उन्होंने गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली का आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को तुरंत उसके पद से हटाया जाए. अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद विरोध प्रदर्शन के साथ आंदोलन करेगा.
रूम रेंट और फीस माफ करने की मांग
इस मौके पर दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी और आर्थिक तंगी को देखते हुए राजधानी में छात्रों के रूम रेंट और कोचिंग संचालकों का किराया माफ कराया जाना चाहिए. इसके अलावे निजी शिक्षण संस्थानों के फीस को तत्काल माफ करवाया जाए. अगर बिहार सरकार छात्रों के रूम रेंट और शिक्षण शुल्क माफ नहीं करवाती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा. इसीलिए सरकार को चाहिए की छात्रों के हित में फैसला ले.