पटना (बाढ़):एएनएस कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में अनुसूचित जाति, जनजाति और सभी कोटि की छात्राओं से कॉलेज प्रशासन 250 रुपये की अवैध वसूली कर रही है. जबकि बिहार सरकार की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति, सभी कोटि की छात्राओं का नामांकन निःशुल्क होना है. लेकिन कॉलेज प्रशासन मनमानी शुल्क वसूल कर रही है.
बाढ़: एएनएस कॉलेज में नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन - बाढ़ में एबीवीपी का प्रदर्शन
बाढ़ एएनएस कॉलेज में नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉलेज के मेन गेट में ताला जड़ दिया गया.
मेन गेट में लगाया ताला
इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को विरोध किया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए कॉलेज के मेन गेट में ताला जड़ दिया गया. साथ ही कॉलेज के सभी कामों को ठप कर दिया गया. 5 घंटे के बाद प्राचार्य इंद्रजीत राय से टेलीफोन पर वार्ता हुई. जिसके बाद शुल्क को ढाई सौ से कम कर 25 रुपये कर दिया गया.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
इससे छात्रों में खुशी की लहर है. इस मौके पर सनी कुमार, संजीव कुमार, गोविंद कुमार, घनश्याम कुमार, रमन कुमार, गौरव कुमार, कौशल कुमार, आकाश भारद्वाज, सचिन कुमार, आशिश सोलंकी, कृष्णा कुमार, मोहित शर्मा और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव कुमार टंडन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.