बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एबीवीपी की ओर से महायज्ञ का किया गया आयोजन, सरकार के लिए की गई प्रार्थना - एबीवीपी

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम रद्द करने के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने सद्बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया. हवन कर छात्रों ने ईश्वर से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

पटना
पटना

By

Published : Jun 5, 2020, 8:40 PM IST

पटना: जिले में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र विरोधी मानसिकता और बिहार सरकार की सद्बुद्धि के लिए महायज्ञ का आयोजन किया. कार्यक्रम में परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में हवन करके ईश्वर से बिहार सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के एसटेट परीक्षा रद्द करने की वजह से लाखों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.

'शिक्षा को लेकर चिंतित नहीं सरकार'
एसटेट परीक्षा रद्द होने और शिक्षा व्यवस्था में फैली अराजकता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सद्बुद्धि महायज्ञ कर सरकार का विरोध किया. बता दें कि एसटेट परीक्षा दुबारा लेने की मांग विद्यार्थी परिषद ने बिहार सरकार के समक्ष रखा था. इसके बाद राज्यभर में विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन शुरू किया गया. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सीनेट सदस्य आलोक तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा को लेकर चिंतित नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'एसटेट रद्द करने का निर्णय वापस ले सरकार'
आलोक तिवारी ने कहा कि सरकार परिषद के मांगों को सुन रही है. शिक्षा व्यवस्था पुनः सुदृढ़ हो इसलिए यज्ञ किया जा रहा है. सरकार के एसटेट परीक्षा पुनः लेने के फैसले तक परिषद अपना आंदोलन आगे भी जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि आज जब कोरोना महामारी से पूरा देश जुझ रहा है. ऐसे आर्थिक तंगी के समय रुम रेंट, छात्रावास शुल्क और विश्वविद्यालय शुल्क देना छात्रों के लिए किसी अतिरिक्त आर्थिक बोझ से कम नहीं है. सरकार से अनुरोध है कि एसटेट रद्द करने का निर्णय वापस लेना चाहिए.

एबीवीपी कार्यकर्ता हवन के दौरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details