बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU कैंपस में छात्रों की समस्या को लेकर ABVP का पैदल मार्च

छात्रों का कहना है कि कॉलेज कैंपस में आए दिन छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं घट रही हैं. लेकिन प्रशासन कुछ नहीं करता. अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो ये आंदोलन जारी रहेगा.

छात्र आंदोलन

By

Published : Sep 9, 2019, 4:15 PM IST

पटनाःपीयू छात्र संघ चुनाव की तारीखों का एलान होने में महज अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे मेंअब विभिन्न छात्र संगठनों को छात्रों की समस्या याद आने लगी है. जिसको लेकर छात्र संघ कॉलेज कैंपस में आए दिन विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

पीयू प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करते छात्र संघ के नेता और छात्र

छात्रों ने निकाला पैदल मार्च
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छात्र संगठन के लोगों ने पटना कॉलेज कैंपस में छात्रों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर पैदल मार्च का आयोजन किया. जहां उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज कैंपस में छात्र कई तरह की सुविधाओं से वंचित हैं, जो छात्रों के लिए बेहद जरूरी है. अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सभी छात्रों ने पीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जाता है कि कॉलेज कैंपस में इन दिनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है. आए दिन छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं घट रही हैं. छात्र संगठन की 9 सूत्री मांगों में कई जायज मांगें शामिल हैं.

पत्रकारों से बात करते छात्र संघ के नेता

क्या है एबीवीपी की अहम मांगें

  • पटना कॉलेज के मुख्य गेट पर गार्ड की व्यवस्था
  • विभिन्न विभागों में पीने के पानी की व्यवस्था
  • प्रत्येक क्लास में प्रॉपर लाइट, फैन और ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था
  • लाइब्रेरी समेत बुनियादी चीजों की व्यवस्था
    आंदोलन करते छात्र संघ

लगातार जारी रहेगा आंदोलन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीयू प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा. हालांकि इस पूरे मुद्दे को चुनाव से जोड़ते हुए सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि यह चुनावी मुद्दा नहीं है. बल्कि छात्र हित में छात्रों की समस्या के लिए हम हमेशा लड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details