बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवती को शादी का झांसा देकर 4 साल तक किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार - Wedding entourage abuse news

झूठा प्यार और शादी का झांसा देकर एक युवती का 4 साल तक यौन शोषण किया गया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

abuse of young woman on assurance of gets married In patna
abuse of young woman on assurance of gets married In patna

By

Published : Mar 19, 2021, 9:37 AM IST

पटना: जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र में झूठा प्यार और शादी का झांसा देकर एक युवती का 4 साल तक यौन शोषण किया गया. इसको लेकर युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई.

abuse of young woman on assurance of gets married In patna

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

पीड़िता ने बताया कि पोठही बाजार के रहने वाले एक युवक रितेश से पहले उसकी दोस्ती हुई. फिर जब दोस्ती गहरी हो गई तो युवक ने उससे झूठे प्यार का इजहार किया और 4 सालों तक यौन शोषण करता रहा. लेकिन जब भी उससे शादी की बात करती तो वह टाल देता था. जब उसे धोखे का एहसास हुआ तो थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

आरोपी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुनपुन थाना के एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार रितेश से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details