बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : राजद विधायक के बिगड़े बोल- 'उल्लू' बोलने पर भड़की BJP, भाई वीरेन्द्र को दी ये सलाह - नेता प्रतिपक्ष की उल्लू से तुलना

राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र के बयान पर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी ने मोर्चा खोलते हुए भाई वीरेन्द्र समेत पूरी आरजेडी को निशाने पर लिया और उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ाया. पढ़ें पूरी खबर-

राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के बिगड़े बोल पर बीजेपी का पलटवार
राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के बिगड़े बोल पर बीजेपी का पलटवार

By

Published : Aug 11, 2023, 4:30 PM IST

राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के बिगड़े बोल पर बीजेपी का पलटवार

पटना: बिहार की राजनीतिमें अब 'उल्लू' को लेकर भूचाल मचा हुआ है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की उल्लू से तुलना कर दी. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. बीजेपी ने अब आरजेडी को मर्यादा में रहने की सलाह दी है. बीजेपी ने भी आरजेडी शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए और पूरे बयान को महागठबंधन की बौखलाहट बताया.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'नीतीश की याददाश्त कमजोर.. दम है तो विधानसभा भंग करके चुनाव कराएं'- सम्राट चौधरी का पलटवार

'महागठबंधन नेता की ये बौखलाहट': बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने भी पलटवार करते हुए इस तरह के बयान को महागठबंधन के नेता की बौखलाहट करार दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता सच्चाई को नहीं सुनना चाहते. जबकि राज्य की जनता जानती है कि किस तरह से वर्तमान में सरकार काम कर रही है. आम जनता पूरी तरह से परेशान है, नीतीश कुमार तानाशाही पर उतर गए हैं. हत्याओं का दौर जारी है, लेकिन कुर्सी की लालच के कारण नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं पूरी तरह से विवश है.

''जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष चारा चोरी केस में सजायाफ्ता हो, भ्रष्टाचार शिरोमणी कहलाते हों, जिस पार्टी के प्रदेश नेतृत्वकर्ता नौवीं पास हों तो उस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की भाषा तो इसी प्रकार होगी ना? ये तो भाषाई आतंक पैदा करने वाली पार्टी ही है. तो इनसे अच्छे शब्दों की उम्मीद कहां किया जा सकता है? हमारी इनसे अपील है कि थोड़ा ये लोग भाषाई मर्यादा को ध्यान में रखें''- रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता, बिहार

बीजेपी ने दी मर्यादा में रहने की सलाह: राजद के लोग फिर से बिहार में जंगलराज लाने का काम कर रहे हैं. इन सब बातों पर भाजपा के नेता जब कभी भी बयान देते हैं तो राजद के लोग इसी तरह पलटवार कर रहे हैं ये भाषाई आतंक फैलाते रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल किसकी पार्टी है और किस तरह की पार्टी है ये लोग जानते हैं. इसीलिए हम राजद के उन नेताओं को कहना चाहते हैं कि वह बिहार में भाषाई आतंक न फैलाएं. उन्हें हम मर्यादा में रहने की सलाह देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details