बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले 11 डॉक्टर्स और 3 GNM, एक दिन के वेतन पर लगेगी रोक - मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी

मसौढ़ी में ड्यूटी से गायब डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन होगा. दरअसल, जब एसडीएम प्रीति कुमारी अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं थीं तो 11 डॉक्टर और तीन जीएनएम ड्यूटी से गायब मिले थे. इन सभी के खिलाफ एक दिन का वेतन रोकने के लिए अनुशंसा की गई है.

मसौढ़ी में ड्यूटी से गायब डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन
मसौढ़ी में ड्यूटी से गायब डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन

By

Published : Jun 18, 2023, 7:51 AM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में लगातार डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब रहने के कारण मरीजों को असुविधा होने की शिकायत आती थी. ऐसे में चिकित्सा सुविधा ना मिलने और अस्पताल में अन्य कमियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम प्रीति कुमारी ने शनिवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 11 डॉक्टर और 3 जीएनएम ड्यूटी से गायब मिले. गायब डॉक्टरों के खिलाफ एक दिन का वेतन रोकने की अनुशंसा की गई है.

ये भी पढ़ें: Menstrual Hygiene: 'यह कुदरत का तोहफा.. शर्माने की नहीं जानने की जरूरत', महावारी पर खुलकर बोलीं मुस्लिम लड़कियां

मसौढ़ी में ड्यूटी से गायब डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन: बताया जाता है कि लगातार मरीजों की शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर गायब रहते हैं और कई तरह के संसाधनों का अभाव है. ऐसे में एसडीएम प्रीति कुमारी औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां पर कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. वहीं अभी तक अनुमंडल अस्पताल में स्थाई तौर पर उपाधीक्षक नहीं थे. लंबे अरसे से प्रभारी ईंचार्ज के रूप में उपाधीक्षक पद पर आसीन थे. इसको लेकर जिले में स्थायी तौर पर उपाधीक्षक के लिए लिखा गया है. ब्लड यूनिट का संचालन भी बंद है. इसके अलावा ऑपरेशन नहीं हो रहा था. लिहाजा इन तमाम कमियों को जिला में लिखा गया है. इसके अलावा ड्यूटी से गायब रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.

जो डॉक्टर्स ड्यूटी से गायब मिले:ड्यूटी से गायब रहने वालों में डॉक्टर नलिनी, डॉक्टर रफत, डॉक्टर शबीर अहमद, डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉक्टर मृदुला, डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रीति साहा, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ पूजा कुमारी, डॉ सूर्यजीत, डॉ रंजीत कुमार और जीएनएम प्रतिमा, पूनम और जूली शामिल हैं. इन सभी के एक दिन के वेतन को रोकने की अनुशंसा की गई है.

"अनुमंडल अस्पताल में औचक निरीक्षण किया गया है. जहां पर 11 चिकित्सक और 3 जीएनएम ड्यूटी से गायब मिले थे. इसके अलावा अस्पताल में कई तरह की कमियां थी, इसको लेकर जिला में लिखा गया है. साथ ही सभी को चेतावनी दी गई है कि जो भी कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिलेंगे, उनके खिलाफ लिखा जाएगा. सभी लोग अपनी अपनी ड्यूटी में रहें, ताकि मरीजों को दिक्कत ना हो"- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details