बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके - कोविड वैक्सीन पटना एयरपोर्ट

पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 1:36 बजे कोविड वैक्सीन पहुंच गई. यहां से कोल्ड ट्रकों के जरिए वैक्सीन को स्टेट मुख्यालय ले जाया गया. कोविड वैक्सीन को लेकर पुलिस मुख्यालय के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 12, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 3:30 PM IST

पटना:कोरोना से जूझ रहे बिहार के लिए 12 जनवरी का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है. बिहार में 1:36 बजे साढ़े 5 लाख कोविड वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडेय मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. हमने वैक्सीन की डोज रिसीव कर ली है. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बिहार के लिए नया सवेरा लेकर आई है.

हाइलाइट्स:

  • राज्य कोविन मुख्यालय (एनएमसीएच) पहुंचे कोरोना वैक्सीन लदे कोल्ड ट्रक
  • देश का पहला राज्य बना बिहार, जिसे मिली कोरोना वैक्सीन की सौगात
  • 16 जनवरी से 300 केंद्रों से किया जाएगा वैक्सीनेशन
  • राज्य मुख्यालय से जिला मुख्यालय फिर ब्लॉक लेवल पर भेजी जाएगी वैक्सीन
  • कोल्ड चेन बनाए रखने के लिए उठाए जाएंगे हर जरूरी कदम
  • स्वास्थ्य विभाग पहले ही कर चुका है ड्राइ रन और मॉक ड्रिल
  • बिहार सरकार कुछ ही देर में कर सकती है प्रेस वार्ता
  • कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य महकमे में उत्साह का माहौल
    ईटीवी भारत की रिपोर्ट

    दोपहर1:36 बजे पहुंची वैक्सीन
    मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:36 बजे कोविड वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पहुंच गई है. यहां से सीधे कोविड नोडल सेंटर एनएमसीएच भेजी जाएगी. कोविड वैक्सीन को लेकर पुलिस मुख्यालय के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी एयरपोर्ट अधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं.
    पटना एयरपोर्ट

स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी प्राथमिकता
टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इनकी संख्या करीब तीन करोड़ है. इसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा और उससे कम उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इनकी संख्या करीब 27 करोड़ है. बिहार में 16 जनवरी को 300 स्थानों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी.

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगी वैक्सीन

टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी
वैक्सीन टीकाकरण के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन प्रत्येक केंद्रों के लिए किया गया है, जिनके द्वारा एक केंद्र पर एक दिन में 100 लोगों को टीका दिया जायेगा. अभी फिलहाल कोविड पोर्टल पर निबंधित 4 लाख 67 हजार 684 लाभार्थी निबंधित हुए हैं. वैक्सीन भंडारण के लिए राज्य स्तर पर एक टीका औषधि भंडार, क्षेत्रीय स्तर पर 10, जिला स्तर पर 38 और प्रखंड स्तर पर 630 टीका औषधि भंडार की व्यवस्था की गई है.

वैक्सीन पर डीएम की प्रतिक्रिया

इन जगहों पर होगा टीकाकरण
जिन 300 स्थानों पर टीकाकरण का शुभारंभ होना है, उनमें सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, 5 प्राइवेट कॉलेज (किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, राहेतास एवं सहरसा), 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडलीय अस्पताल, 208 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी एवं सीएचसी), 1 नर्सिंग स्कूल (बक्सर), 3 रेफरल अस्पताल एवं शेष 36 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'एयरपोर्ट पर जब भी वैक्सीन आएगी हम लोग उसके उचित ढ़ंग से स्टोरेज और सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अभी हमें कोई अधिकृत सूचना नहीं है. अभी एनएमसीएच में स्टेट लेवल का स्टोरेज सेंटर है वहां डिपार्टमेंट के सुपरविजन में रखा जा रहा है. उसके बाद वहां से जब डिस्ट्रिक वाइज एलॉट होगा तो उसको ट्रांसपोर्ट करके अपने स्टोरेज में हम लोग ले आएंगे. जिला स्तर पर भी और प्रखंड स्तर पर भी हमने स्टोरेज बनाया है. वहां से साइट्स पर भेजा जाएगा. वहीं, जिला स्तर पर एक बार में 9 लाख डोज स्टोरेज की क्षमता है उसको हम सुरक्षित रखेंगे'. चंद्रशेखर सिंह, डीएम

Last Updated : Jan 12, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details