पटना:कोरोना से जूझ रहे बिहार के लिए 12 जनवरी का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है. बिहार में 1:36 बजे साढ़े 5 लाख कोविड वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडेय मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. हमने वैक्सीन की डोज रिसीव कर ली है. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बिहार के लिए नया सवेरा लेकर आई है.
हाइलाइट्स:
- राज्य कोविन मुख्यालय (एनएमसीएच) पहुंचे कोरोना वैक्सीन लदे कोल्ड ट्रक
- देश का पहला राज्य बना बिहार, जिसे मिली कोरोना वैक्सीन की सौगात
- 16 जनवरी से 300 केंद्रों से किया जाएगा वैक्सीनेशन
- राज्य मुख्यालय से जिला मुख्यालय फिर ब्लॉक लेवल पर भेजी जाएगी वैक्सीन
- कोल्ड चेन बनाए रखने के लिए उठाए जाएंगे हर जरूरी कदम
- स्वास्थ्य विभाग पहले ही कर चुका है ड्राइ रन और मॉक ड्रिल
- बिहार सरकार कुछ ही देर में कर सकती है प्रेस वार्ता
- कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य महकमे में उत्साह का माहौल
दोपहर1:36 बजे पहुंची वैक्सीन
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:36 बजे कोविड वैक्सीन पटना एयरपोर्ट पहुंच गई है. यहां से सीधे कोविड नोडल सेंटर एनएमसीएच भेजी जाएगी. कोविड वैक्सीन को लेकर पुलिस मुख्यालय के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी एयरपोर्ट अधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं.
स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी प्राथमिकता
टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इनकी संख्या करीब तीन करोड़ है. इसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा और उससे कम उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इनकी संख्या करीब 27 करोड़ है. बिहार में 16 जनवरी को 300 स्थानों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी.