पटना:पूरे देश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए लॉक डाउन 3 लागू किया गया है. ऐसे में लॉक डाउन 3 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1898 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में 1914 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूरी जानकारी दी है. पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 7 मई तक 1898 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, 1914 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जबकि 60,802 वाहनों को जब्त किया गया है.