पटना(मसौढ़ी):राजधानी पटना गया एसएच-1 पर देवकुली गांव के पास गुरुवार की देर रात संतुलन बिगड़ने से एक बस पलट गई. बस में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों की सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
मसौढ़ी में संतुलन बिगड़ने से पलटी बस, करीब 10 लोग हुए घायल
मसौढ़ी स्थित देवकुली गांव के पास संतुलन बिगड़ने से 50 यात्रियों से भरी बस पलट गई. जिसमें 10 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें कि पटना से जहानाबाद जाने के लिए एक बस मीठापुर स्थित बस स्टैंड से खुली. जिसमें लगभग 50 लोग की सवारी बस में सवार थी. वहीं देवकुली गांव के समीप सड़क पर निर्माण कार्य होने के कारण बस डायवर्शन से नीचे उतरने लगी. इस दौरान बस का एक्सेल टूट गया और बस सड़क किनारे पलट गई.
ग्रामीणों ने की मदद
वहीं, घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ कर किसी तरह सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. वहीं धनरुआ थाना के एसएचओ राजू कुमार ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.