पटनाःबीजेपी ने एमएलसीटुन्ना पांडे को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के हस्ताक्षर से निलंबन का लेटर जारी हुआ है. जेडीयू ने इसे बीजेपी का सही फैसला बताया है. साथ ही दावा कर रही है कि एमएलसी पर कार्रवाई जेडीयू के दबाव में की गई है.
ये भी पढ़ेंःMLC टुन्ना पांडेय को बीजेपी ने किया निलंबित, नीतीश के खिलाफ खोला था मोर्चा
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा 'जेडीयू के दवाब में ही सही बीजेपी ने सही फैसला लिया है. टुन्ना पांडे जैसे नेता को तो और पहले ही कान पकड़कर बाहर कर देना चाहिए था. वे महागठबंधन के पक्ष में खुलेआम प्रचार रहे थे. सीएम नीतीश कुमार के समकक्ष बिहार में कोई दूसरा नेता नहीं है. एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव जीतता आया है.'
बता दें कि बीजेपी एमएलसी टून्ना पांडे ने ट्वीट के माध्यम से सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वे लगातार नीतीश पर हमले कर रहे थे. यहां तक की उन्हें परिस्थितियों के मुख्यमंत्री बोल दिया था. जिसके बाद से बिहार में राजनीति गरमा गई थी. जेडीयू, बीजेपी ने टुन्ना पांडे पर कार्रवाई की मांग कर रही थी.
टुन्ना ने कहा नीतीश नहीं रखते मुख्यमंत्री बनने की क्षमता
गौरतलब है कि सिवान से बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने एक बार फिर कहा कि, 'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि, शहाबुद्दीन ने गलत थोड़े कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के सीएम हैं. पिछली दफा दूसरे नंबर की पार्टी के नेता थे फिर भी मुख्यमंत्री बने. इस बार तीसरे नंबर पर चले गये फिर भी मुख्यमंत्री बने.
''वे (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनने की क्षमता रखते हैं क्या? चुनाव लड़कर विधायक बने हैं क्या? वे भाग्यशाली हैं कि तीसरे नंबर पर जाने के बाद भी मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में क्या कहा जाए? क्या वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री नहीं हैं?' -टुन्ना पांडेय, बीजेपी एलएलसी
'सच्ची बात मुंह से निकल गई, मुझे भी डर लग रहा'
टुन्ना पांडेय ने कहा कि, सच्ची बात मुंह से निकल गई, लेकिन अब डर लगने लगा है. डर इसलिए कि कहीं शहाबुद्दीन वाला हाल न हो जाए. शहाबुद्दीन ने भी नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा था. उसके बाद क्या हाल हुआ यह पूरा बिहार जान रहा है. टुन्ना पांडेय ने कहा, 'हमारे नेता नीतीश कुमार नहीं हैं.'
बीजेपी एमएलसी ने क्या कहा था?
बीजेपी के एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने ट्वीट कर लिखा था- 'मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं.'
उपेंद्र कुशवाहा ने जताई थी नाराजगी
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा था कि ''संजय जायसवाल... यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो...अबतक...!''
जदयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा था उंगली काट लेंगे
टुन्ना पांडेय के बयान पर जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा था, "सीएम नीतीश कुमार पर उंगली उठाने वाले की उंगली काट ली जाएगी. नीतीश कुमार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने कभी बीजेपी पर हमला नहीं किया. ऐसे में बीजेपी आलाकमान को चाहिए कि ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें. टुन्ना पांडेय एक्सीडेंटल एमएलसी हैं. उनके भाई आरजेडी में एमएलए हैं. कौन नहीं जानता है. विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों के खिलाफ इन्होंने काम किया है. लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. अब तो सीमा भी लांघ दिया है."