बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव पर लगा जान से मारने की धमकी देने का आरोप' - अभिनंदन यादव ने तेजस्वी पर लगाया आरोप

अभिनंदन यादव ने तेजस्वी यादव पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है. अभिनंदन ने आरोप पत्र में लिखा है कि तेजस्वी यादव बिहार के विपक्ष के नेता हैं इसलिए उनके धमकी भरे कॉल के बाद अभिनंदन काफी डरे और सहमे हुए हैं.

Tejashwi yadav
तेजस्वी यादव

By

Published : Feb 13, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 5:39 PM IST

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के करीबी रहे अभिनंदन यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. अभिनंदन ने पुलिस को दी शिकायत पत्र में तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है. अभिनंदन यादव ने कहा कि तेजस्वी के धमकी दिए जाने के बाद जब उन्होंने इस बात को मीडिया में लाया, तो आज सुबह फिर उन्हें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया. उन्होंने कहा कि इस बार कॉल करने वाले ने उन्हें सिर में गोली मारने की धमकी दी है.

गाली-गलौज करने का आरोप
अभिनंदन यादव ने तेजस्वी यादव पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है. अभिनंदन ने आरोप पत्र में लिखा है कि तेजस्वी यादव बिहार के विपक्ष के नेता हैं, इसलिए उनके धमकी भरे कॉल के बाद अभिनंदन काफी डरे और सहमे हुए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के धमकी भरे कॉल के बाद गुरुवार सुबह फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी फोन पर मिली है. उसके बाद से वह काफी डर गए हैं. अभिनंदन यादव ने कहा कि उन्हें अपनी हत्या की भी संभावना है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है.

देखें ये रिपोर्ट

परिवार तोड़ने का आरोप
बता दें अभिनंदन यादव लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के काफी करीबी रह चुके हैं. हालांकि वर्तमान में तेज प्रताप यादव ने भी इनसे दूरियां बना ली है. अभिनंदन यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उन पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस बात की कोई शिकायत है, तो वह सीधे इस मामले को लेकर तेज प्रताप यादव से बात करें. अभिनंदन ने बताया कि यह पूरा मामला 1 वर्ष पहले का है, जब वो तेज प्रताप यादव के साथ लालू यादव से मिलने रांची जेल जा रहे थे. उसी दौरान तेजस्वी यादव ने उन्हें धमकी दी थी. इस दौरान तेजस्वी ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर बताएं बिहार में किसके लिए करेंगे काम- संजय मयूख

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को दी शिकायत
अभिनंदन यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मिलने गए थे. उस दौरान राबड़ी देवी ने भी उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि अभिनंदन तुम्हें कुट्टी-कुट्टी काट कर फेंक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब इस मामले की शिकायत करने वह खगौल थाना गए तो, खगौल थाना ने भी उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया. उसके बाद उन्होंने पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को अपनी शिकायत दी है. फिलहाल एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस मामले की जांच करने की बात कही है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 5:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details