पटना : विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. विधानसभा में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. आज आरजेडी के वरिष्ठ विधायक अब्दुल बारी सिद्दिकी ने बड़ा बयान दिया. संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार पर अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप को किसने संसदीय कार्य मंत्री बनाया है पता नहीं? आपको कार्य का निर्वहन करने नहीं आता है.
सदन में उठा जलजमाव का मामला
दरअसल, विधानसभा में पटना में जलजमाव का मामला राजद के अब्दुल बारी सिद्धकी ने उठाया. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा चूक हुई थी और कार्रवाई भी की गई. इसपर सिद्धकी ने फर्जी निकासी का मामला भी उठाया. मंत्री ने कहा बुडको के एमडी के चीफ इंजीनियर सहित कुल 28 लोगों पर कार्रवाई की गई. सिद्धकी ने पूछा मंत्री कि जिम्मेवारी है कि नहीं? मंत्री ने कहा कोई फर्जी निकासी नहीं हुई है. इसी बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार पीक चूज कार्रवाई कर रही है.
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने पूछा कि किस पर कार्रवाई करना चाहते हैं? इसपर भाई वीरेंद्र ने कहा आंनद किशोर पर कार्रवाई नहीं हुई जबकि वे कमिश्नर थे. यह कहते हुए विपक्ष के सदस्य वेल में पहुंचे.
सदन में बोलते अब्दुल बारी सिद्दिकी सरकार नहीं है गंभीर
विपक्ष के वेल में हंगामे पर सुशील मोदी ने कहा कि आनंद किशोर की क्या भूमिका थी, वे नगर विकास विभाग के सचिव नहीं थे. वे तो सिर्फ कमिश्नर थे. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार स्पष्ट जवाब दे रही है अब क्या चाहते हैं. इसपर अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि सरकार कारवाई करने में भेदभाव करती है, इसलिए इस तरह की स्थिति पैदा होती है. अब्दुल बारी सिद्धकी ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की ओर देखते हुए कहा कि आपके घर में भी पानी घुसा था. जल जमाव के दौरान पटना की स्थिति दुनिया ने देखी. उन्होंने कहा कि सरकार न तो पहले गंभीर थी और न आज गंभीर है.
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा आरजेडी सदन को नहीं चलने देना चाहती
संसदीय कार्य मंत्री श्रमण कुमार ने कहा कि राजद सदन को नहीं चलने देना चाहती है. संसदीय कार्यमंत्री पर अब्दुल बारी सिद्दिकी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप को किसने संसदीय कार्य मंत्री बनाया है? आपको कार्य का निर्वहन करने नहीं आता है.